Header Ads

test

रस्साकसी: छात्रा वर्ग में टैगोर सदन ने शास्त्री सदन को 2-1 से हराया

पीलीबंगा| जीनियसलिटिल फ्लॉवर पब्लिक स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय खेल महोत्सव के अंतिम दिन गुरुवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं में कड़े मुकाबले देखने को मिले। प्रवक्ता हेमंत कुमार के अनुसार गुरुवार को कबड्डी के सीनियर छात्र वर्ग में शास्त्री सदन ने टैगोर सदन को 55-30 के अंतराल से तथा रस्साकस्सी के सीनियर छात्रा वर्ग में टैगोर सदन ने शास्त्री सदन को 2-1 के अंतराल से हराया। लंबी कूद के जूनियर छात्र वर्ग में जसकरण, टोडरमल, अभिषेक तथा जूनियर छात्रा वर्ग में नेहा, अन्नू शगुन ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं गोला फेंक प्रतियोगिता के सीनियर छात्रा वर्ग में कोमल सिंगला प्रथम, साक्षी द्वितीय भावना तृतीय स्थान पर रहीं जबकि बास्केटबॉल के सीनियर छात्रा वर्ग के फाइनल मुकाबले में टैगोर सदन को हराकर नेहरू सदन विजेता रहा। शाला निदेशक पवन बांगड़वा ने विजेता उपविजेता खिलाडिय़ों को मेडल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य जयंत चटर्जी ने खेलों को शिक्षा का अभिन्न अंग बताया। पूरे खेल महोत्सव में विद्यालय के हिंदी मीडियम शाखा की प्रधानाचार्या ट्विंकल चौधरी, गजल जोशी, रमा शर्मा, शमशेर सिंह, सुखजीत सिंह, चमकौर सिंह, गुरजीत सिंह, प्रकाश सिंह, मनीष पारीक, हरीश अग्रवाल, साहबराम, श्योप्रकाश सुरेश गोयल का विशेष सहयोग रहा। 

No comments