Header Ads

test

खूनी संघर्ष में शामिल युवक अवैध पिस्तौल कारतूस सहित गिरफ्तार

पीलीबंगा | विगत25 नवंबर को पीलीबंगा गांव की रोही में स्थित चक 5 पीबीएन में जमीनी विवाद को लेकर 2 गुटों में हुए खूनी संघर्ष में शामिल एक युवक को पुलिस ने बीते शुक्रवार की देर शाम को घटनास्थल के पास से एक अवैध पिस्तौल, 4 कारतूस 2 चले हुए कारतूसों सहित गिरफ्तार कर शनिवार को उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। पुलिस के अनुसार बीते शुक्रवार को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि विगत 25 नवंबर को चक 5 पीबीएन में जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में शामिल एक युवक द्वारा घटना के वक्त पुलिस को आता देख चक 4 पीबीएन में कहीं छुपाकर रखी गई अवैध पिस्तौल ढूंढ रहा है। सूचना मिलते ही सबइंस्पेक्टर ओमप्रकाश कल्याणा के नेतृत्व में गई टीम ने सूचना के आधार पर इलाके की छानबीन कर युवक विक्रम गेदड़ पुत्र हनुमानप्रसाद जाति जाट निवासी श्यामगढ़ (समेजा कोठी) को 315 बोर की अवैध पिस्तौल सहित गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारी एसआई बनवारीलाल लाल ने बताया कि विक्रम को उक्त खूनी संघर्ष की वारदात में शामिल लोगों के साथ 25 नवंबर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जो उस वक्त जमानत पर रिहा हो गया था। रिहा होने के बाद माहौल शांत होते देख वह पिस्तौल ढूंढने चला गया। जिसे बीते शुक्रवार की रात्रि को गिरफ्तार कर लिया गया।

No comments