Header Ads

test

पालिकाध्यक्ष ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया बोले- नाली दुबारा बनाएं ताकि सड़क की चौड़ाई बढ़े

पीलीबंगा. पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा ने गुरुवार को पालिका के तकनीकी अधिकारियों के साथ कस्बे के वार्ड 4 में हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। वार्डवासियों ने पालिकाध्यक्ष को वार्ड में बन रही नाली की वजह से सड़क की चौड़ाई कम होने का हवाला देते हुए उनसे इस समस्या का समाधान करने का आग्रह किया। पालिकाध्यक्ष ने वार्डवासियों से कहा कि नाली का निर्माण घरों की दीवारों से सटाकर बनाने से सड़क की चौड़ाई करीब 6 से 7 फीट तक बढ़ जाएगी। इसके लिए पालिकाध्यक्ष ने वार्डवासियों से घरों के आगे निर्माण किए गए सैफ्टिक टैंकों, चौकियों टॉयलेट्स आदि को हटाने की बात कही। पालिकाध्यक्ष की इस बात पर सभी वार्डवासियों ने अपनी सहमति जताते हुए स्वयं ही अपने निर्माणों को हटाने की बात कही। जिस पर पालिकाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित ठेकेदार पालिका के कनिष्ठ अभियंता गोपी कृष्ण दाधीच को नाली का निर्माण दोबारा करवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर पार्षद देवीलाल सीगड़, सुभाष थापन, पालिका के मेट मदनलाल, मनोहरलाल धारणियां, सहायक अभियंता महावीर गोदारा, कनिष्ठ अभियंता गोपीकृष्ण दाधीच, वार्ड पार्षद शबनम रानी, रामप्रताप सहित अनेक वार्डवासी मौजूद थे। 

No comments