Header Ads

test

जागरुकता शिविर में मानव अधिकारों योजनाओं की जानकारी दी

पीलीबंगा | ताल्लुकाविधिक सेवा समिति की ओर से सोमवार को ग्राम पंचायत लोंगवाला के राजकीय बालिका माध्यमिक स्कूल के नजदीक मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन वार्ड पंच श्रीचंद की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में पैनल टीम के सदस्य पीएलवी हरबंसलाल सहारण ने ग्रामीणों को मानव के अधिकारों योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए निशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत, विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली पीडि़त प्रतिकर स्कीमों, पैंशन योजना, श्रम विभाग द्वारा जारी योजनाओं, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर ग्रामीण सुरजीत सिंह, भंवरलाल, टेकचंद, पूर्णराम, सोहनलाल, कृष्णलाल, ओमप्रकाश तेजसिंह आदि उपस्थित थे। 

No comments