Header Ads

test

राशन गबन करने करने वाले डिपो होल्डर पर केस


गांव भागसर के उचित मूल्य के दुकानदार के विरुद्ध ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत के बाद आरोप साबित होने पर सोमवार को जिला रसद अधिकारी रामकुमार वर्मा ने थाने में डिपो होल्डर के विरुद्ध गबन सरकारी रिकाॅर्ड से छेड़छाड़ करने के आरोप में मुकद्दमा दर्ज करवाया है। 
डीएसओ से मिली जानकारी के अनुसार भागसर के डिपो होल्डर राजेन्द्र कुमार के विरुद्ध पूर्व में मिली शिकायतों के आधार पर जांच करने पर स्टॉक में गड़बड़ी पाए जाने दुकान बंद मिलने पर अक्तूबर 2017 में राजेन्द्र कुमार की उचित मूल्य की दुकान का लाइसैंस निलंबित कर दिया गया था परंतु राजेंद्र कुमार के विरुद्ध ग्रामीणों द्वारा प्रशासन विभाग को कई बार की गई शिकायतों के बावजूद राजेंद्र के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई ना होने से नाखुश ग्रामीणों ने सोमवार को पुन: डिपो होल्डर पर वर्ष 2016 में पॉश मशीन द्वारा राशन को खुर्दबुर्द करने का आरोप लगाते हुए डीएसओ को शिकायत की। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सोमवार को ही डीएसओ रामकुमार वर्मा ने पीलीबंगा तहसील कार्यालय पहुंचकर उक्त दुकान का ऑनलाइन रिकाॅर्ड जांचा तो गड़बड़ी कर भारी मात्रा में राशन का गबन किया जाना पाया गया। जिसके बाद सोमवार को ही डीएसओ ने दुकानदार के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज करवा दिया। 

No comments