Header Ads

test

डिग्गी निर्माण में अमानक सामग्री का आरोप, कलेक्टर से की शिकायत

पीलीबंगा| पंडितांवालीके चक 45 एनडीआर में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में निर्माणाधीन डिग्गी के निर्माण में अमानक सामग्री के उपयोग की जांच करवाने की मांग करते हुए ग्रामवासियों ने एक संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन शुक्रवार को कलेक्टर को प्रेषित किया। विद्यालय में फोर्टिन फाइनेंस कमीशन (बेसिक ग्रांट) के तहत आए बजट से डिग्गी का निर्माण किया गया है। जिसका ऑनलाइन प्लान प्लस ग्राम पंचायत में निर्माण लागत 4 लाख रुपए दर्शाई गई है। 20 नवंबर को विकास अधिकारी पीलीबंगा को एक लिखित शिकायत दी गई थी। विकास अधिकारी ने कनिष्ठ अभियंता को मौका निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। जिसमें डिग्गी का निर्माण कार्य सही नहीं होने की बात कही थी। विकास अधिकारी सरपंच द्वारा मिलीभगत कर 26 नवंबर को डिग्गी के बाहरी साइड में 5 ईंच की दीवार बनाकर घटिया निर्माण को छिपाने की कोशिश की गई। लोगों ने काम रुकवा दिया। निर्माण जनवरी 2017 में पूरा होना था, जो कि अभी तक नहीं हुआ है। 

No comments