Header Ads

test

ओडांवाली ढाणी के पुराने वाटरवर्क्स की डिग्गियों में गिर रहे हैं निराश्रित गोवंश, गोरक्षा दल निकाल रहा

पीलीबंगा. ग्राम पंचायत मानकथेड़ी के चक ओडांवाली ढ़ाणी में नया वाटरवर्क्स बन जाने से पुराने वाटरवर्क्स की खाली पड़ी डिग्गियां ग्रामीणों निराश्रित गोवंश के लिए मौत का कुआं बन गई हैं। रात्रि में आए दिन खाली पड़ी इन डिग्गियों में निराश्रित गोवंश के गिर जाने से चक के गोरक्षा दल के सदस्यों में भी प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है। गोरक्षा दल की ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष सागर सोलंकी उपाध्यक्ष राकेश सोलंकी के अनुसार रात्रि को इन डिग्गियों में निराश्रित गोवंश के गिर जाने से गोभक्तों को हर रोज कड़ी मेहनत कर उन्हें डिग्गियों से निकालना पड़ रहा है। प्रशासन से क्षुब्ध ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में कई बार पंचायत समिति प्रशासन को अवगत करवाए जाने के बावजूद भी स्थिति जस की तस ही बनी हुई है। 

1 comment

Anonymous said...

गोरक्षा सेवा दल बहुत ही सराहनीय काम कर रहा है | एक अपील है दल से भी ओर गाँव वालो से भी प्रशासन की तरफ मुंह ताकने से अच्छा है की एक बार आपस में चंदा करके इस डिग्गी के चारो तरफ चारदिवारी करवा दे या बाड़बंदी करके गोरक्षा करे एवं अपना समय बचाए | जितनी भी cost आये उसका एक विवरण प्रशासन को तथा दूसरा सरपंच को दे देवे | आपका पैसा आ जाये तो अच्छा ओर अगर नहीं आये तब चुनाव के समय प्रत्याशीयों द्वारा अनेतिक तरीके से पैसे देकर वोट लेने वाले प्रत्याशीयों से गाँव में किये गए खर्चों का विवरण उन्हें सोंपकर अपने कोष में वापस राशी ले लेनी चाहिए |
ये एक सुझाव है - आपकी मर्जी है कि आप इसे अमल में लाये या ना लाये |
- जय हिन्द