Header Ads

test

मुख्यमंत्री जल स्वालंबन अभियान के तीसरे चरण का आगाज

पीलीबंगा. मुख्यमंत्रीजल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण के तहत ग्राम पंचायत कालीबंगा पीलीबंगा गांव में होने वाले निर्माण कार्यों का उद्घाटन शनिवार को अतिथियों द्वारा किया गया। इस दौरान पंचायत समिति प्रधान प्रेमराज जाखड़, बीडीओ श्रवण कुमार सहारण तथा सरपंच सरिता झोरड़ ने ग्राम पंचायत कालीबंगा के रूफ टॉप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल कालीबंगा के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। वहीं ग्राम पंचायत पीलीबंगा गांव में प्रधान प्रेमराज जाखड़, बीडीओ श्रवण कुमार सहारण तथा सरपंच गीता देवी ने कच्चे जोहड़ को पक्का करवाने के कार्य का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पंचायत समिति तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा ग्रामीण उपस्थित थे। 

1 comment

Anonymous said...

जनप्रतिनिधि बस फोटो खिचिवातें है ओर चले जाते है , बस यही अभियान है | आना जाना कुछ नहीं करोड़ो रूपए मिट्टी करनी है | पिछले दो अभियानों का हिसाब अगर सावर्जनिक कर दे तो भी मान जाये की कुछ सफल है !!