Header Ads

test

रात से ही डेरा डाल रखा है प्रशासनिक तथा शिक्षा अधिकारियों ने,ग्रामीण मांग मनवाने पर अड़े

लिखमीसर. पीलीबंगा तहसील की पंचायत खरलियां के चक थिराजवाला के राजकीय सेकंडरी स्कूल को पीपीपी मोड पर दिए जाने के विरोध में ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन तथा भूख हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही। वहीं धरनास्थल पर भूख हड़ताल पर बैठी उपसरपंच रामस्नेही सिंवर तथा गोमती बिश्नोई की बुधवार देर शाम तबीयत बिगड़ गई थी, इस पर पीलीबंगा तहसीलदार संतोष कुमार तथा बीईईओ पूर्णराम चिकित्सकों की टीम के साथ रात आठ बजे धरना स्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों के साथ समझाइश की परंतु धरणार्थी तथा ग्रामीणों ने एक नहीं सुनी। वहीं गुरुवार दोपहर को तहसीलदार तथा शिक्षा विभाग के रणवीर शर्मा दोबारा ग्रामीणों के साथ बातचीत करने के लिए धरनास्थल पर पहुंचे लेकिन ग्रामीणों ने कहा कि जब तक सरकार फैसला वापिस नहीं लेगी, यह विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा। शिक्षण समिति अध्यक्ष रामस्वरूप सिंवर, रमेश कुमार, मेवाराम, हरचंद सिंवर, ओमप्रकाश, साजनराम भाटी, पूर्णराम परिहार, दीपक लूणा, प्यारासिंह, अमरकौर, दयावंती आदि धरनास्थल पर मौजूद थे। 

No comments