Header Ads

test

कलश यात्रा निकाली, श्रीमद् भागवत कथा दुर्लभ सत्संग शुरू

पीलीबंगा. कस्बे के वार्ड 11 में स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर निर्माण समिति द्वारा सोमवार से शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा दुर्लभ सत्संग के तहत कस्बे में पूज्य बाल संत भोले बाबा के सान्निध्य में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पं. नरेंद्र शास्त्री लालचंद शास्त्री ने कथा के यजमान एलडी तावणियां से सपत्नीक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा करवाकर कलश यात्रा प्रारंभ करवाई। कलश यात्रा गीता भवन प्रांगण से प्रारंभ होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होती हुई कथा स्थल श्रीनर्मदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण पहुंची। कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कथावाचक पूज्य बाल संत भोले बाबा द्वारा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक कथा की जा रही है। इसके अलावा प्रतिदिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रात: 5 बजे से 6 बजे तक प्रवचन, प्रात: 6 बजे से 7 बजे तक प्रभात फेरी, सायं 5 बजे से 6 बजे तक गीता अभ्यास तथा रात्रि 7 बजे से 9.30 बजे तक सत्संग एवं भजन कीर्तन शामिल हैं। कथास्थल को श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर निर्माण समिति आयर्स वन समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा जूतारक्षण पानी की व्यवस्था की जा रही है। 

No comments