Header Ads

test

शिविर में बाल विवाह से होने वाले दुष्प्रभाव बताए

पीलीबंगा| ताल्लुकाविधिक सेवा समिति पीलीबंगा द्वारा शुक्रवार को ग्राम पंचायत दुलमाना में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पैनल अधिवक्ता सुरेश कुमार भुंवाल पीएलवी श्रवण कुमार द्वारा वाणिज्य यौन शोषण, नालसा योजना सहित राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसी क्रम में ग्राम पंचायत पीलीबंगा गांव के राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय में भी विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच गीता देवी बाजीगर ने की। शिविर में पैनल टीम के सदस्य पीएलवी हरबंसलाल ने बाल विवाह से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए उपस्थित छात्राओं को बाल विवाह नहीं करने का संकल्प दिलाया। रैली को सरपंच गीता देवी, प्रधानाचार्य संजीव गुप्ता, भाजपा युवा नेता विजय बेनीवाल, महेंद्र खिलेरी, जिला परिषद सदस्य दौलतराम भांभू वार्ड पंच अनिल बेनीवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

No comments