Header Ads

test

पालिका ने शिक्षण समिति को अतिक्रमण वाली भूमि खाली करने के निर्देश दिए


पीलीबंगा | नगरपालिकाप्रशासन द्वारा बुधवार को कस्बे के वार्ड 3 22 में अतिक्रमण हटाकर पालिका की बेशकीमती भूमि को खाली करवाया गया। पालिका से मिली जानकारी के अनुसार पीलीबंगा शिक्षण समिति द्वारा नवीन मंडी यार्ड के पास संचालित व्यापार मंडल पब्लिक स्कूल के आस-पास पालिका की भूमि पर वर्षों पूर्व कब्जा कर चारदीवारी की हुई थी। जिसे बुधवार को पालिका प्रशासन प्रशासनिक अधिकारियों पुलिस जाब्ते के साथ जेसीबी से हटाने के लिए पहुंचा। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रारंभ करने की सूचना मिलते ही शिक्षण समिति अध्यक्ष जगजीत सिंह सिद्धू, शाला प्रिंसीपल परमजीत कौर अन्य कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई से बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न होने का हवाला देते हुए आगामी दो दिवस में स्वयं ही अतिक्रमण हटा लेने की बात कही, जिस पर प्रशासन ने उन्हें गुरुवार को निशानदेही देकर स्वयं ही चारदीवारी पीछे हटा लेने के निर्देश दिए। पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा ने बताया कि इस जगह पर पालिका के 4 बेशकीमती भूखंडों पर शिक्षण समिति का अतिक्रमण था, जिसे शीघ्र ही खाली करवाकर इन्हें नीलाम किया जाएगा। इसके अलावा वार्ड 22 में भी पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमणों को हटाकर पालिका की भूमि खाली करवाई गई। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा, तहसीलदार संतोष शर्मा, ईओ पूजा शर्मा, सफाई निरीक्षक मोहम्मद रमजान मेट मदनलाल सहित अन्य पालिकाकर्मी मौजूद थे। 

No comments