Header Ads

test

स्कूल को पीपीपी मोड पर दिए जाने का विरोध, 16 से जड़ेंगे स्कूल पर ताला

पीलीबंगा | गांव थिराजवाला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय को सरकार द्वारा पीपीपी मोड पर दिए जाने के विरोध में शिक्षा बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में विगत करीब एक माह से विद्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन की हठधर्मिता से क्षुब्ध होकर 16 जनवरी मंगलवार से विद्यालय के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकाल के लिए ताला जड़ने की चेतावनी दी है। धरनास्थल पर सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल ने राज्य की वसुंधरा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वसुंधरा सरकार शिक्षा का निजीकरण कर विद्यालयों को बेचने का काम कर रही है। धरने में रामस्वरूप तरड़, सुभाष गोदारा, राजकुमार कड़वा, निखिल बिश्नोई, मनफूलराम नाखाणी, रफीक मोहम्मद लोदी, रामस्वरूप तरड़, रामदेव भादू, संदीप सोनी, संघर्ष समिति अध्यक्ष रमेश बिश्नोई, उपाध्यक्ष मेवाराम कालवा, सचिव शांति देवी, ग्राम पंचायत खरलियां की उपसरपंच रामस्नेही देवी सहित अनेक ग्रामीण शामिल हुए।

No comments