Header Ads

test

21 सदस्यों की तहसील कमेटी का गठन, कालवा अध्यक्ष

पीलीबंगा | अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन का तीसरा तहसील सम्मेलन शनिवार को चक 34 एसटीजी में ओमप्रकाश मेहरड़ा की अध्यक्षता में हुआ। सम्मेलन को माकपा की राज्य कमेटी सदस्य रघुवीर वर्मा, मनीराम मेघवाल, कमला मेघवाल, डीवाईएफआई के जिलाध्यक्ष बग्गा सिंह गिल व मेवाराम कालवा ने संबोधित किया। तत्पश्चात 21 सदस्यों की तहसील कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में सर्वसम्मति से मेवाराम कालवा को अध्यक्ष, हरबंस सिंह को सचिव, ओमप्रकाश को उपाध्यक्ष तथा पूर्णाराम, नाजम अली व मनीराम को संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया। नवनियुक्त कमेटी ने खेत मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा व मूलभूत सुविधाओं को लेकर जन आंदोलन करने, भूमिहीनों को भूमि देने, आवासीय मकान देने, खाद्य सुरक्षा में वंचित रहे लोगों के नाम जोड़ने, मनरेगा में 200 दिन रोजगार देने व केरल की तर्ज पर 18 हजार रुपए न्यूनतम मजदूरी देने की मांग को लेकर आंदोलन करने एवं क्षेत्र में संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया। सम्मेलन में खेत मजदूर यूनियन के सदस्य करनैल सिंह, चंदेश्वर, मनजीत कौर, पतराम, धर्मपाल, मंगलाराम, हरदीप सिंह, सुरजीत भाटिया, ओमप्रकाश, चुन्नीराम, अमर सिंह, नाजम अली, दुलीचंद, चंद्रपाल, प्यारा सिंह, गुरमीत कौर, फकीरचंद व संदीप मेवाड़ा सहित अनेक मजदूरों ने भाग लिया। 

No comments