Header Ads

test

पीपीपी मोड के विरोध में थिराजवाला के ग्रामीण आज निकालेंगे आक्रोश रैली, धरना 26वें दिन जारी

गांव थिराजवाला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय को राज्य सरकार द्वारा पीपीपी मोड पर दिए जाने के विरोध में ग्रामीणों द्वारा शिक्षा बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में विद्यालय के मुख्य द्वार पर दिया जा रहा धरना समवार को 26वें दिन भी जारी रहा। सोमवार को धरने में पूर्व पालिकाध्यक्ष गंगाराम खटीक आशीष बिश्नोई ने भाग लेकर ग्रामीणों को हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया। शिक्षा बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश बिश्नोई ने उपस्थित ग्रामीणों को इस संबंध में 9 जनवरी को गांव में निकाली जाने वाली आक्रोश रैली में अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर रैली को सफल बनाने का आह्वान किया। सोमवार को समिति सचिव विनोद कुमार, युकां के लोकसभा सचिव निखिल बिश्नोई, ग्रामीण रामकरण बांगड़वा, मनोहरलाल भादू, पूर्णराम परिहार, शीला लूणा, गुड्डी देवी, ओमप्रकाश चेतराम सहित अनेक ग्रामीणों ने भाग लिया।

No comments