Header Ads

test

ग्रामीणों ने पीने के पानी की समस्या रखी

पीलीबंगा | विधायक द्रोपती मेघवाल ने ग्राम पंचायत पीलीबंगा गांव व कालीबंगा में विभिन्न कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करते हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान विधायक ने ग्राम पंचायत कालीबंगा में करीब 65 लाख रुपए की लागत से बनने वाले गौरव पथ, अंबेडकर भवन की चारदीवारी व श्मशान भूमि की चारदीवारी का शिलान्यास किया। कालीबंगा में ग्रामीणों ने विधायक से गांव में पीने के पानी की समस्या से अवगत करवाते हुए समस्या का शीघ्र समाधान करवाने की बात कही। जिस पर विधायक ने ग्रामीणों को शीघ्र ही पीएचईडी मंत्री से मुलाकात इस समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। पीलीबंगा गांव में भी गौरव पथ का शिलान्यास किया। विधायक ने गांव के मजहबी मोहल्ले में करीब 8 लाख 25 हजार रुपए की लागत से बने सामुदायिक विकास केंद्र का लोकार्पण किया। निहालपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कमरा मय बरामदा व वाटर कूलर के लिए कमरे के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया।

No comments