Header Ads

test

जिले का पहला मामला:गुप्त रोगों के इलाज के लिए जड़ी-बूटियां बेचने वाला गिरफ्तार

पीलीबंगा पुलिस ने औषद्यीय चमत्कार अधिनियम के तहत बीते शुक्रवार की देर शाम को एक जने को गिरफ्तार कर हनुमानगढ़ जिले में इस अधिनियम के तहत पहला मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी विष्णु खत्री के अनुसार सबइंस्पेक्टर बनवारीलाल ने कालीबंगा चौराहे से गुप्त रोगों के इलाज के लिए बिना किसी डिग्री के देसी जड़ी बूटियां बेचने के आरोप में ठाकुरदास पुत्र बाबूराम जाति राजपूत निवासी हरदियाना पुलिसथाना मालपुर, जिला होशियारपुर (पंजाब) को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार ठाकुरदास कालीबंगा चौराहे पर टैंट लगाकर गुप्त रोगों का शर्तिया इलाज करने का दावा करते हुए टैंट के बाहर होर्डिंग्स लगाकर ग्रामीणों को गुमराह कर रहा था। पुलिस ने उसके टैंट से शिलाजीत, गोखरू व सफेद मूसली सहित अनेक जड़ी बूटियां भी बरामद की हैं। 

No comments