Header Ads

test

हिंदी विषय की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने वाले परीक्षक पर लगाया लापरवाही का आरोप


पीलीबंगा : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा वर्ष 2017 में आयोजित करवाई गई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में हिंदी विषय की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने वाले परीक्षक पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए प्रभावित विद्यार्थियों ने बोर्ड के सचिव को एक पत्र प्रेषित कर उत्तर पुस्तिकाओं की पुन: जांच करवाने की मांग की है। पत्र के मुताबिक बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा के विज्ञान, कृषि विज्ञान, वाणिज्य कला वर्ग की परीक्षा में हिंदी विषय की उत्तर पुस्तिकाएं जांचने वाले परीक्षक द्वारा उत्तर पूर्ण रूप से सही होते हुए भी मनमाने ढंग से अंक दिए गए हैं। इसके अलावा उत्तर पुस्तिकाएं जांचने वाले परीक्षक की राइटिंग भी सभी उत्तर पुस्तिकाओं में अलग-अलग होने से परीक्षक द्वारा किसी अन्य से जांच करवाया जाना प्रतीत होता है। 

पीड़ित विद्यार्थियों के अनुसार इस संबंध में बोर्ड को अवगत करवाकर उत्तर पुस्तिकाओं की अन्य परीक्षक से पुन: जांच करवाने की मांग किए जाने पर भी बोर्ड द्वारा कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया गया। पत्र में विद्यार्थियों ने इस मामले को उनके भविष्य से जुड़े होने का हवाला देते हुए बोर्ड सचिव से न्याय दिलवाने की मांग की है। 

No comments