Header Ads

test

माकपा तहसील कमेटी की बैठक, जयपुर में प्रस्तावित प्रदर्शन में पहुंचने का आह्वान

पीलीबंगा : माकपा तहसील कमेटी की एक बैठक मंगलवार को पार्टी कार्यालय में कामरेड गोपाल बिश्नोई की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पर्यवेक्षक एवं राज्य सचिव मंडल के सदस्य कामरेड रामेश्वरलाल वर्मा ने राज्य सरकार के विद्यालयों को पीपीपी मोड पर देने के निर्णय का विरोध करते हुए राज्य सरकार को किसान व आमजन को किसान विरोधी बताया। उन्होंने पार्टी द्वारा किसानों का कर्जा माफ करने की मांग को लेकर 22 फरवरी को जयपुर में प्रस्तावित प्रदर्शन में अधिकाधिक कार्यकर्ताओं को भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने बड़ोपल बारानी क्षेत्र के काश्तकारों द्वारा खातेदारी सनद जारी करने की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन को जायज ठहराते हुए पार्टी द्वारा जिला स्तर पर काश्तकारों का समर्थन करने की घोषणा की। गोपाल बिश्नोई ने माकपा द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना में क्षेत्र के समस्त पात्र परिवारों को शामिल करने, मनरेगा मजदूरों को 200 दिन काम देने तथा उन्हें न्यूनतम 300 रुपए दैनिक मजदूरी देने की मांग को लेकर आंदोलन करने की घोषणा की। बैठक में मनीराम मेघवाल, कमला मेघवाल, बग्गा सिंह गिल, मेवाराम कालवा, रामचंद्र कस्वां सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में पार्टी द्वारा क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव में भाग लेने व 24 जनवरी को हनुमानगढ़ में प्रस्तावित पार्टी के जिला स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने पर भी चर्चा की गई। 

No comments