Header Ads

test

स्कूल को पीपीपी मोड पर देने के निर्णय का विरोध, मांग नहीं मानी तो कल आक्रोश रैली, टीसी कटा स्कूल पर ताला जड़ेंगे

पीलीबंगा : गांव थिराजवाला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय को राज्य सरकार द्वारा पीपीपी मोड पर दिए जाने के विरोध में ग्रामीणों द्वारा शिक्षा बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में विद्यालय के मुख्य द्वार पर दिया जा रहा धरना रविवार को 25वें दिन भी जारी रहा। धरने में शामिल ग्रामीणों ने इस प्रकरण के प्रति सरकार प्रशासन के उदासीन रवैये के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने शीघ्र ही इस मामले में सकारात्मक रूख नहीं अपनाया तो सभी ग्रामीण इस विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की टीसी कटवाकर विद्यालय को ताला लगा देंगे। ग्रामीणों ने इस दौरान 9 जनवरी को सरकार प्रशासन के प्रति गांव में आक्रोश रैली निकालने का निर्णय लिया। संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष मेवाराम कालवा ने बताया कि इस रैली में बच्चों, महिलाओं बुजुर्गों को भी शामिल किया जाएगा। रैली को सफल बनाने के लिए संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश बिश्नोई के नेतृत्व में समिति सदस्यों ने रविवार को चक 5 7 एसजीआर, 16, 17 18 एलजीडब्लयू में ग्रामीणों से संपर्क कर उन्हें अधिकाािधक संख्या में इस रैली में भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर समिति सचिव विनोद कुमार, युकां के लोकसभा सचिव निखिल बिश्नोई, ग्रामीण ओम भादू, उपसरपंच रामस्नेही देवी, गौतमी देवी, शेषकरण, शांतिदेवी सींवर, मीरा कालवा मनीराम सहित अनेक ग्रामीध धरने में उपस्थित हुए। 

No comments