Header Ads

test

खातेदारी सनद जारी नहीं करने का विरोध, तहसीलदार ने समझाया, अड़े किसान, कल करेंगे एसडीएम का घेराव


पीलीबंगा  : बड़ोपलबारानी क्षेत्र के किसानों द्वारा उनकी कृषि भूमियों की प्रशासन द्वारा खातेदारी सनद जारी नहीं किए जाने के विरोध में उपखंड कार्यालय के समक्ष विगत चार दिनों से अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर बैठे काश्तकार सोमवार को उपखंड कार्यालय का घेराव करेंगे। शनिवार को अनशन पर बैठे काश्तकार भूरेशंकर सिंगाठिया, सोहनलाल सुथार, सुरेंद्र सेवटा ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन जानबूझ कर हठधर्मिता अपनाए हुए हैं। ऐसे में वे भी पीछे नहीं हटेंगे। शनिवार को अनशन पर बैठे काश्तकारों ने प्रशासन सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की। 

शनिवार को धरने में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य विनोद गोठवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष गंगाराम खटीक, कामरेड मनीराम मेघवाल, गोपाल बिश्नोई, पंचायत समिति डायरे1टर रोहिताश स्वामी, सरपंच प्रतिनिधि अवतार सिंह, सेवा सिंह, वेद भादू, उग्रसेन छींपा, सुरेंद्र सींवर, श्रवण छींपा, सुरेंद्र भादू, साहबराम सुथार, रामकुमार बेनीवाल, रामलाल पेनसिया, दीपू जाखड़, सुलतान स्वामी, नत्थूराम घोड़ेला, नाजम अली, आत्माराम सिंगाठिया, दर्शन सिंह रायसिख, भागीरथ लुगरिया, निखिल बिश्नोई, पप्पू सियाग, जगपाल पेंसिया, सत्यनारायण छींपा, पवन स्वामी, संदीप शर्मा, बनवारी भादू, ईमीलाल सहारण मंशाराम सिंगाठिया सहित अनेक काश्तकार भी मौजूद रहे। 

No comments