Header Ads

test

फाल्गुनी होली के साथ कन्हैया के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

पीलीबंगा|श्री गणेश महोत्सव समिति द्वारा 10वां श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव बीते सोमवार रात्रि को श्री श्याम भैरव मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ। प्रवक्ता अशोक खदरिया के अनुसार सर्वप्रथम पंडित अंजनी भारद्वाज ने श्यामसुंदर चमडिय़ा द्वारा सपत्नीक पूजा अर्चना करवाई। तदोपरांत हनुमानगढ़ से आए कलाकारों दीपक गोयल व ओमप्रकाश सोनी द्वारा चंगों की थाप पर 'मेलो बाबा को साथीड़ा आपा खाटू चालां रे, 'पैदल आस्या वो सावरिया थारी खाटू नगरी, कैसे आऊं रे सांवरिया थारी ब्रज नगरी रे व 'कीर्तन की है रात बाबा आदि सुनाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करते हुए नाचने पर विवश कर दिया। महोत्सव में रातभर भक्तों ने रंगों, पुष्पों व इत्र से फाल्गुनी होली खेली। कार्यक्रम के मध्य आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की गईं। कार्यक्रम में नितिन चमडिय़ा, अभिषेक चमडिय़ा, महावीर प्रसाद चमडिय़ा, जे.की.चमडिय़ा, नरेश शर्मा, अशोक जोशी, कपिल, लक्ष्य भारद्वाज व ताराचंद खदरिया आदि का सराहनीय योगदान रहा। गौरतलब है कि उक्त जागरण से प्राप्त धनराशि गौ हितार्थ गोशाला को भेंट की जाएगी। 

No comments