Header Ads

test

रेलवे स्टेशन पर एफओबी सुविधा मिलेगी

हनुमानगढ़ जिले में रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा। इसमें हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर नए एफओबी के साथ एसकेलेटर(स्वचालित सीढिय़ों) की सुविधा मिलेगी। वहीं जिले के गोगामेड़ी, पीलीबंगा, डबलीराठान स्टेशनों पर भी एफओबी बनाए जाएंगे। इसके लिए रेलवे ने टेंडर लगा दिए हैं। जानकारी के अनुसार ढाबां, मानकसर, जोड़कियां, नवां, डबलीराठान, अमरपुरा राठान, रंगमहल, जोड़कियां, धोलीपाल, हिरणांवाली, टिब्बी, शेरेकां, सलेमगढ़ मसानी, भूकरका, खिनानियां, दीपलाना, सुरेरां, रामगढ़ आदि स्टेशनों पर हाईलेवल प्लेटफार्म बनाए जाएंगे। वहीं डबलीराठान स्टेशन पर ट्रेनों का क्रॉसिंग होने के कारण एक अतिरिक्त नया हाईलेवल प्लेटफार्म बनाया जाएगा। इससे विभिन्न स्टेशनों पर पुराने हो चुके फुट ओवरब्रिज से निजात मिलेगी। अधिकारियों के मुताबिक इस योजना को 2018 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक बीकानेर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर 35 नए एफओबी और हाई लेवल प्लेटफार्मों पर करीब 330 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 

यह मिलेगा फायदा 

हाई लेवल प्लेटफार्म बनने से महिलाओं, बच्चों व वरिष्ठजनों को ट्रेन से उतरने-चढ़ने में राहत होगी। प्लेटफार्म का लेवल नीचा होने से ट्रेन से उतरने व चढ़ने में परेशानी होती है। इस साल के अंत तक इस समस्या से हाईलेवल प्लेटफार्म बनने से निजात मिल जाएगी। 
एईएन बोले- जल्द शुरू होगा काम 
रेलवे निर्माण शाखा के एईएन प्रथम संदीप डावरा ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए टेंडर लगाए गए हैं। जल्द ही निर्माण शुरू किया जाएगा। 

No comments