Header Ads

test

बारानी क्षेत्र के किसानों को खातेदारी सनद जारी करने की मांग, एसडीएम कार्यालय का घेराव

पीलीबंगा| खातेदारी सनद जारी करवाने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के समक्ष क्रमिक अनशन कर रहे बड़ोपल बारानी क्षेत्र के काश्तकार गुरुवार को माकपा, सीटू, अखिल भारतीय किसान सभा व अन्य संगठनों के सहयोग से एसडीएम कार्यालय का घेराव कर प्रशासन के कामकाज को ठप करेंगे। बड़ोपल बारानी काश्तकार संघर्ष समिति के प्रवक्ता उग्रसेन छींपा के अनुसार समिति की टीमों द्वारा विभिन्न गांवों में काश्तकारों से संपर्क कर घेराव में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई है। वहीं दूसरी तरफ क्रमिक अनशन पर 36वें दिन काश्तकार सुल्तान स्वामी, भानीराम, रामलाल पैंसिया, भजनलाल घोड़ेला व गोविंदराम बिरथलिया बैठे। बुधवार को अनशनस्थल पर आयोजित सभा में किसान नेता गोपाल बिश्नोई, पंचायत समिति डायरेक्टर रोहिताश स्वामी, क्रय विक्रय सहकारी समिति के चेयरपर्सन रामेश्वरलाल चांवरिया, पूर्व सरपंच चेतराम छींपा, कामरेड मनीराम मेघवाल व डीवाईएफआई के जिलाध्यक्ष बग्गा सिंह गिल ने घेराव की रणनीति तैयार करते हुए प्रशासन पर काश्तकारों की अनदेखी व गुमराह करने का आरोप लगाते हुए प्रशासन के विरुद्ध जमकर भड़ास निकाली।

No comments