Header Ads

test

सोना 165 आैर चांदी में 450 रुपए की तेजी


वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी में तेजी के असर से बुधवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में भी भावों में बढ़त दर्ज की गई। सोना स्टैंडर्ड 165 रुपए प्रति दस ग्राम बढ़ गया वहीं सोना जेवराती में भी 100 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी रही। चांदी के भावों में 450 रुपए प्रति किलो की बढ़त रही। 
कारोबारियों के अनुसार चांदी में तेजी के पीछे औद्योगिक मांग में बढ़ोतरी रही। सोने में तेजी के लिए खुदरा जेवराती मांग का असर रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना हाजिर शुरूआती तेजी के बाद 6.30 डॉलर की गिरावट में 1,332.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.5 डॉलर की गिरावट में 1,333.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विदेशी बाजारों में चांदी हाजिर भी 1.5 डॉलर की गिरावट में 16.66 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आई गिरावट से सोने को बल मिला। 
जयपुर सर्राफा बाजार भाव: चांदी (999) 39,950, चांदी रिफाइनरी 39,450 रुपए प्रति किलो। चांदी कलदार 68,000 रुपए प्रति सैकड़ा। सोना स्टैंडर्ड 31,540 रुपए, सोना जेवराती 29,900 रुपए तथा वापसी 29,000 रुपए प्रति दस ग्राम।

No comments