Header Ads

test

खातेदारी सनद जारी करने की मांग क्रमिक अनशन 70वें दिन रहा जारी

पीलीबंगा| खातेदारी सनद जारी करने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के समक्ष जारी बड़ोपल व मानकथेड़ी बारानी काश्तकारों का क्रमिक अनशन मंगलवार को ७०वें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को क्रमिक अनशन पर हनुमान, रोहिताश स्वामी व वेदप्रकाश भादू बैठे। अनशनसथल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि खेतों में रबी की फसल पकाव पर है परंतु क्षेत्र के किसानों द्वारा आंदोलन किए जाने के कारण पकी हुई फसल खराब हो रही है। जिससे किसानों में प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सभा में सीटू से जुड़ेश्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रशासन के उदासीन रवैये की कड़ी निंदा करते हुए बड़ोपल बारानी क्षेत्र के काश्तकारों के समर्थन में जिले की समस्त तहसीलों में आंदोलन प्रारंभ करने की चेतावनी दी। सभा को सीटू के मुकेश मांवर, अश्वनी कुमार, कस्वां आदि ने संबोधित किया। वहीं दूसरी तरफ आंदोलनरत किसानों द्वारा आंदोलन को तेज करने की चेतावनी देने के बाद मंगलवार को एसडीएम डॉ.अवि गर्ग, तहसीलदार रामपाल मीणा व नायब तहसीलदार संतोष शर्मा ने बड़ोपल बारानी क्षेत्र में जाकर काश्तकारों की भूमि का मौका मुआयना किया। 

No comments