Header Ads

test

धरने पर बैठे किसान तहसीलदार के निलंबन की मांग पर अड़े, पुतला फूंका

पीलीबंगा| खातेदारी सनद जारी करने की मांग को लेकर विगत 7 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे काश्तकार अब तहसीलदार रामपाल मीणा के निलंबन की मांग पर अड़ गए हैं। आंदोलनरत काश्तकारों ने तहसीलदार द्वारा गलत रिपोर्ट दिए जाने के विरोध में बीते गुरुवार को तहसील कार्यालय के समक्ष तहसीलदार का पुतला फूंका। कामरेड रघुवीर वर्मा, पूर्व सरपंच बलवीर सिंह सिद्धू, कामरेड मनीराम मेघवाल, गगनदीप मान, सुभाष चोरा, डीवाईएफआई के कृष्ण लुगरिया, छात्रनेता निखिल बिश्नोई, एफसीआई लेबर यूनियन अध्यक्ष शेर सिंह, महेंद्र सिंह, जनता ट्रैक्टर ट्राली यूनियन अध्यक्ष शकूर खान, उग्रसैन छींपा, बड़ोपल सरपंच मनजीत कौर व पंचायत समिति डायरेक्टर रोहिताश स्वामी ने प्रशासन को किसानों का दुश्मन बताते हुए 5 मार्च को कस्बे में प्रशासन के विरुद्ध महारैली निकालने की घोषणा की। वक्ताओं ने कहा कि प्रशासन किसानों की मांगों को लेकर संवेदनशील नहीं है। काश्तकारों ने बताया कि इस संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों सहित नगर के विभिन्न व्यापारिक, सामाजिक, धार्मिक व किसान संगठनों से संपर्क किया जा रहा है। 

No comments