Header Ads

test

बावरी समाज की बेटियों को गोद लेकर शिक्षा दिलवाने का निर्णय, पीलीबंगा में हाेगा बेटियों को समर्पित कार्यक्रम


राजस्थान बावरी समाज संस्था की ओर से सोमवार को गांव भगवान के स्कूल में ग्राम शाखा के अध्यक्ष लालचंद राठौड़ की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। यह कार्यक्रम नोहर में बावरी समाज की धर्मशाला के लिए भूमि व निर्माण और 20 मई को पीलीबंगा में बेटियां छू रही है आसमां कार्यक्रम को लेकर आयोजित किया जायेगा । इस मंथन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के प्रदेशाध्यक्ष व सेवानिवृत्त बीसीएमओ डॉ.बालकृष्ण पंवार ने कहा कि समाज की बेटियों को संबल देने के लिए उनको गोद लेकर अच्छी पढ़ाई करवाई जाएगी। इससे समाज में बदलाव आएगा। विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव कृष्ण चौहान, प्रदेश उप-सचिव छबील सिंह व हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष कृष्ण चौहान ने कहा कि 20 मई को पीलीबंगा में बावरी समाज का कार्यक्रम के लिए संस्था को गांव व ढाणी तक पहुंच कर हर व्यक्ति की भागीदारी करवानी है। पूरा कार्यक्रम बेटियों को समर्पित रहेगा। इसमें प्रदेश कौर कमेटी सदस्य मास्टर रायसिंह पंवार, नोहर तहसील अध्यक्ष धर्मपाल, सचिव मनोज कुमार,मास्टर जुगल किशोर रखावत, कालूराम धनासर, हंसराज हनुमानगढ़, प्रेमसुख पंवार, रामूराम, पतराम, जगदीश रखावत आदि ने संबोधित करते हुए बावरी समाज को संगठित करने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, समाज में व्याप्त कुरीतियों का त्याग करने का आह्वान किया। 

No comments