Header Ads

test

भाजपा सरकार की असफलताओं से शुरू हुए युवा सम्मेलन का गुटबाजी खत्म करने की अपील के साथ हुआ समापन

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी गुरुवार को हनुमानगढ़ आए तो पवन गोदारा के संयोजन में आयोजित सम्मेलन के लिए थे लेकिन पूर्व मंत्री चौधरी विनोद कुमार ने जलपान के बहाने अपने घर अलग सभा ही आयोजित कर डाली। इससे पहले युवा किसान संकल्प सम्मेलन के मंच पर टिकट की रस्साकसी साफ नजर आई। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री चौधरी विनोद कुमार ने तो सीधे-सीधे प्रदेशाध्यक्ष को कहा कि कांग्रेस को कांग्रेस ही हराएगी। आप तो इसे संभालिए फिर हमें सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता। इसके बाद हर वक्ता ने अपने संबोधन में भाजपा सरकार की असफलताओं को तो गिनवाया लेकिन भाषण का अंत गुटबाजी खत्म करने की अपील के साथ ही हुआ। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा सीटों के उपचुनाव के बाद अब स्थानीय निकाय चुनाव में भी जनता ने भाजपा को नकार दिया है। 21 जिलों की 33 जगह पंचायतीराज व स्थानीय निकाय उपचुनाव में 21 जगहों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। पायलट ने केंद्र व राज्य सरकार के बीच तनातनी पर तंज कसते हुए कहा कि मैं तो नहीं जानता कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री में बनती है या नहीं लेकिन चार साल तक न तो मोदी जी को राजस्थान याद आया और न ही मुख्यमंत्री ने उन्हें आमंत्रित किया। अब हर जगह से हार मिल रही है तो वसुंधराराजे प्रधानमंत्री को झुंझुनूं बुला रही है ताकि जुमलों से जनता को बहलाया जा सके। अब सरकार के लिए दिक्कत यह है कि कल के अखबारों में स्थानीय निकाय उपचुनाव में भाजपा की हार की खबर छपेगी। वैसे भी अब जनता जुमलों पर भरोसा करने वाली नहीं है। नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने प्रदेश में सिंचाई प्रणाली की दुर्दशा और किसानों की बदहाल की बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा सरकार के समय में ही सौ किसानों ने आत्महत्या की है जबकि पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। सम्मेलन को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिव काजी निजामुद्दीन, महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज, कांग्रेस जिलाध्यक्ष केसी बिश्नोई, पूर्व मंत्री विनोद चौधरी, मास्टर भंवरलाल व कार्यक्रम के संयोजक पवन गोदारा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर श्रीगंगानगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सहारण, दाेनों जिलों से कांग्रेस के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सम्मेलन के बाद सचिन पायलट, काजी निजामुद्दीन व रामेश्वर डूडी ने पवन गोदारा के आवास पर प्रेस वार्ता को संबोधित किया और इसके बाद पूर्व मंत्री चौधरी विनोद कुमार के घर पर कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया।

गुटबाजी को लेकर खुले मंच पर हुई चर्चा, पूर्व मंत्री चौधरी विनोद ने साफ कहा- कांग्रेस को कांग्रेसी ही हरवाएंगे 
टिकटों को लेकर कांग्रेसी नेताओं की आपसी खींचतान युवा किसान संकल्प सम्मेलन के मंच पर ही सामने आ गई। पूर्व मंत्री चौधरी विनोद कुमार शुरू से ही सम्मेलन से दूरी बनाए हुए थे। मंच पर भी उन्होंने अपना दुखड़ा वरिष्ठ पदाधिकारियों के आगे रखा। चौधरी विनोद कुमार की बात सुनने के बाद काजी निजामुद्दीन ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि विनोद जी पार्टी में छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं। सब समस्याओं को निपटाते हैं तो कुछ न कुछ कोशिश करके इसे भी निपटा देंगे। नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने भी यही बात दोहराई। इसके बाद सम्मेलन के संयोजक पवन गोदारा ने कहा कि पार्टी जिसे हाथ का सिंबल देगी उसके साथ सभी जी-जान से लगेंगे। हालांकि बातों ही बातों में गोदारा ने तंज कसते हुए कहा कि पूर्व मंत्री 76 साल के हैं, उनके पिता की उम्र हैं। उन्हें ऐसा नहीं सोचना चाहिए कि कांग्रेस ही कांग्रेस को निपटाएगी। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने भी अपने संबोधन के अंत में कहा- चौधरी साहब अभी शुभ घड़ी है। प्रदेश में सभी जगह पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष को जीत का तोहफा दे रही है। ऐसे मौके पर ऐसी बातें मत कीजिए। इसके बाद पवन गोदारा के घर पर हुई प्रेस वार्ता में चौधरी विनोद कुमार नहीं पहुंचे, वहीं बाद में चौधरी विनोद कुमार के घर हुई कार्यकर्ताओं की सभा में पवन गोदारा नहीं दिखे। खास बात यह है कि पूरे जिले में हनुमानगढ़ विधानसभा सीट पर ही टिकट के लिए प्रतिस्पर्धा कम मानी जाती है। इसके बावजूद पहले बड़े कार्यक्रम में ही तनातनी साफ नजर आई। ऐसे में आने वाले दिनों में जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के लिए स्थितियां और भी विकट होती दिखती हैं। सम्मेलन में भी हनुमानगढ़ के अलावा अन्य विधानसभा क्षेत्रों से भी टिकट के दावेदार अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे लेकिन संबोधन का मौका किसी को भी नहीं मिला। इसके बावजूद अलग-अलग जगह स्वागत करके सभी ने अपना शक्ति प्रदर्शन कर किया। संगरिया में शबनम गोदारा, डॉ. परमनवदीप, केसी बिश्नोई और महेंद्रसिंह बराड़ ने अपनी ताकत दिखाई। इससे बाद सम्मेलन में सभी मंच पर इकट्ठे नजर आए लेकिन एक दूसरे से निगाह बचाते रहे। 

No comments