Header Ads

test

पंडितांवाली में लगा विधिक जागरुकता शिविर, योजनाओं की जानकारी दी

पीलीबंगा। ताल्लुका विधिक सेवा समिति द्वारा ग्राम पंचायत पंडितांवाली के अटल सेवा केंद्र पर मंगलवार को विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन ग्राम सचिव राजेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। शिविर के विशिष्ट अतिथि वार्ड पंच सीताराम यादव थे। शिविर में पीएलवी हरबंसलाल ने स्थाई लोक अदालत शिविर के बारे में जानकारी देते हुए निशुल्क विधिक सहायता, पीडि़त प्रतिकर स्कीम सहित राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य लोककल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थितजनों को अवगत करवाया तथा इन योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने बताया कि स्थाई लोक अदालत शिविर का आयोजन हर महीने के अंतिम सोमवार को किया जाता है। जिसमें पीडि़त अपने जनपयोगी सेवाओं के प्रकरण का निपटारा कर सकता है। ग्राम सचिव राजेंद्र वर्मा व वार्ड पंच सीताराम यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना तथा पालनहार योजना के बारे में बताते हुए बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर धार्मिक स्थलों, विवाह शादियों तथा वाहनों पर तेज आवाज में डीजे नहीं बजाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। इस दौरान पीएलवी ने ग्रामीणों में लोककल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पंपलेट्स भी बांटे। इस अवसर पर प्रेरक सुमन रानी, ओमप्रकाश पूनियां, बलराम, चुन्नीलाल सहित ग्रामीण अमित, बलराम उपस्थित थे। 

No comments